टोडा सीएचसी में डॉक्टर लगाने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री से मिला
टोडारायसिंह| कस्बे के राजकीय सामुदायिक चिकित्साल में चल रहे डॉक्टरों के रिक्त पद पर नियुक्ति करवाने की मांग को लेकर टोडारायसिंह से कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू की अगुआई में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से जयपुर में मिला। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष साहू ने दोनों मंत्रियों से कहा कि टोडारायसिंह में 50 बिस्तर का अस्पताल है। लेकिन कई समय से चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे है। इससे आमजन परेशान है। इनमें खास कर कनिष्ठ विशेषज्ञ एक, कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी एक पद, कनिष्ठ विशेषज्ञ स्त्री रोग एक पद, कनिष्ठ विशेषज्ञ शिशु रोग एक पद व चिकित्साधिकारी के दो पद रिक्त है।