कस्बे में गो संरक्षक संत समाज सेवा समिति श्री वृन्दावन द्वारा गो माता की सेवा के लिए शुरू की गई संगीतमय श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान महायज्ञ में मंगलवार को कथा वाचक स्वामी श्री बसंत बाबा जी महाराज ने कथा में युधिष्ठिर को धर्मदान व कुंती के उद्धार की कथा का वृतांत सुनाया। जिसे लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना। इस दौरान बसंत महाराज के संगीतमय भजनों पर भावविभोर होकर महिला व पुरूष खूब नाचे। कथा में दर्जनों महिला पुरूष मौजूदा रहे।
टोडारायसिंह| भागवत कथा के दौरान भाव विभोर होकर नाचती महिलाएं।