उनियारा | सवाई माधोपुर रोड पर लड़ाई कर रहे दो सांड़ों में से एक सांड पास स्थित बड़े नाले में जा गिरा। सूचना पर पहुंचे नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक रामकिशोर बैरवा, हनुमान सेन, दिलीप सहित सफाई कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे। नाले में गिरा सांड़ घबरा कर इधर-उधर होने लगा। जिससे उसे निकालने में परेशानी हुई। जेसीबी की सहायता से सांड को बाहर सुरक्षित निकाल दिया।