टोंक | रन फॉर वन जनजागृति रैली में दौड़ते शहरवासी व युवा।
भास्कर न्यूज | टोंक
पर्यावरण संरक्षण व लोगों को अधिक पौधरोपण के प्रति जागरुक करने के लिए रविवार को जिला विधिक प्राधिकरण की ओर रन फॉर वन जनजागृति रैली का आयोजन किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज बंसल ने बताया कि रन फोर वन जनजागृति रैली को जिला एवं सेशन न्यायाधीश रवि कुमार गुप्ता ने कामधेनू सर्किल से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें युवाओं सहित अन्य लोग रवाना होकर इंद्रा सर्किल, पुलिस लाइन, बमोर गेट, घंटाघर होते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर पहुंची। 15 साल से अधिक आयु के हजारों लोगों ने निशुल्क पंजीयन कराने के बाद जनजागृति दौड़ में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि प्लान्टेशन ड्राइव यानी पौधे लगाने, पौधों को गोद लेने व पर्यावरण सुरक्षा के लिए जनजागृति के तहत आयोजित दौड़ में इसमें शहर के युवाओं के अलावा एनसीसी कैडेट्स, पुलिस जवानों सहित काफी संख्या में शहर के नागरिकों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की सीख ली।
इस दौरान एससी-एसटी न्यायाधीश भंवर भदाला, एमएसीटी न्यायाधीश माधवी दिनकर, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय राज व्यास, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललिता शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सावित्री सिंह, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजि ऋतु चन्दानी, एसडीएम जगदीश आर्य, वर्ल्ड विजन एनजीओ के एडीसन, राजेश, सीताराम शर्मा, चाईल्डलाईन एनजीओ से निसार खान, स्काउट गाइड प्रभारी अनिल गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी व न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से आयोजित जनजागृति दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। वही पर्यावरण जागृति के लिए पौधे वितरण भी किया गया। दौड़ में शामिल हुए युवाओं ने दौड़ के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण के बारे में काफी कुछ जानने को मिला।