Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नेत्र चिकित्सा शिविर में 13 रोगियों के आॅपरेशन
देवली. नेत्र चिकित्सा शिविर में ऑपरेशन करते चिकित्सक।
भास्कर न्यूज | देवली
जन सेवा समिति, मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं अंधता निवारण समिति टोंक के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा शिविर राजकीय चिकित्सालय देवली में आयोजित हुआ। शिविर में 13 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए। इनकी जांच अब 13 मार्च को होगी।
जन सेवा समिति के शिविर संयोजक कन्हैया लाल लूनीवाल ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.एस. शर्मा ने 13 रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया। रोगियों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था के साथ दवाइयां व चश्मे निशुल्क वितरित किया जाता है। अब इन रोगियों की 13 मार्च को जांच होंगी। इस दौरान शिविर में ओम प्रकाश दाधीच, शिवजीराम प्रतिहार, घीसालाल टेलर, सत्यनारायण गोयल, सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रहलाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरुका व गफूर खां ने सेवाएं दी।