टोंक जिले के पचेवर व पीपलू में सड़कों हालात बदतर हो गए हैं। पिपलू व पचेवर में इन दो राहों से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। कभी इन सड़कों पर डामर की परत चढ़ाई गई थी जो कुछ ही महीनों में उखड़ गए। अब इनके हालात कच्ची सड़कों जैसे हो गए हैं, जगह-जगह गड्ढे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। अफसर कह रहे हैं ठेकेदार जिम्मेदार है, जिसकी वजह से रोड का काम होने में देरी हो रही है। लेकिन हर रोज लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।कुरेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच किश्कंधा जांगिड़ ने बताया कि कुरेड़ी से पासरोटिया मार्ग पर कदम-कदम पर गहरे गड्ढे हो गए। कुरेड़ी से टोंक मार्ग पर भी डामर गिट्टी उखड़कर जगह-जगह जमीन धंस गई। कई जगह नालियां बनने के साथ ही टूट गईं। इस अनदेखी से लोगों को आवागमन में समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत कराने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ग्रामीण टोंक सहायक अभियंता को अवगत कराया, लेकिन अनदेखी से यह समस्या बरकरार हैं।
कुरेड़ी से पीपलू व आंवड़ा गांव के पास बनी पुलिया पूरी तरह टूट चुकी है
कुरेड़ी गांव से पासरोटिया, झिरना, टोंक मार्ग क्षतिग्रस्त
कुरेड़ी गांव से पासरोटिया होते हुए झिराना तथा कुरेड़ा, देवरी, गहलोद होते हुए टोंक जाने वाले सड़क मार्ग इन दिनों जर्जर हालात में हैं। कई जगहों पर सड़कों का नामोनिशान ही मिट गया। इसी तरह कुरेड़ा, बगड़ी, रानोली, बगड़ी, संदेड़ा में गौरव पथ के दोनों ओर नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। सहायक अभियंता सीएल बुनकर ने बताया कि नाथड़ी से पीपलू के बीच सड़क का कार्य प्रगति पर है।
दोनों रोड पर एक साल पहले हुआ था डामर
आंवड़ा में पुलिया पर हादसे की आशंका
पचेवर |कस्बे से नगर जाने वाले सड़क मार्ग पर आवड़ा गांव के पास एक जर्जर पुलिया से हादसा होने की आशंका बनी हुई हैं। इस जर्जर पुलिस से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना से सानिवि विभाग अंजान हैं। एईएन बीआर कुमावत ने बताया कि इस सड़क मार्ग का टेंडर हो चुका है। ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। जर्जर पुलिया को हटाने के साथ ही नई पुलिया का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र चालू हो।