उदयपुर | भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान के जनक डॉ. विक्रम साराभाई की शनिवार को सौर वेधशाला के मुख्य कार्यालय में जयंती मनाई गई। सौर वेधशाला में वैज्ञानिकों और स्टाफ ने डॉ. साराभाई के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान में दिए उनके योगदान को याद किया। मौके पर वेधशाला के सदस्यों ने डॉ. विक्रम साराभाई के फोटो पर माल्यार्पण किया। बड़ी रोड स्थित मुख्य कार्यालय परिसर में नवनियुक्त स्टाफ सदस्यों ने कैंपस में पौधरोपण भी किया।