उदयपुर | संभाग की विभिन्न समस्याओं सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) गुरुवार को शहर में रैली निकालेगी। रैली सुबह 11 बजे टाउन हॉल से देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्किल होते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचेगी, जहां सभा की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष डॉ. वेला राम घोघरा करेंगे। मुख्य अतिथि गुजरात के विधायक छोटू भाई वसावा, विशिष्ट अतिथि महेश भाई वसावा, रामप्रसाद डिंडोर और राजकुमार रोत होंगे। रैली और सभा को देखते हुए प्रशासन ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। कलेक्टर आनंदी के आदेशानुसार संभागीय आयुक्त कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर कार्यकर्ताओं के महापड़ाव की शुरुआत और समाप्ति तक गिर्वा एसडीएम लोकबंधु, गिर्वा तहसीलदार रतनलाल कुमावत, बड़गांव तहसीलदार वीरभद्र सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।