उदयपुर| सुविवि के संयुक्त सचिव सुनील पहाड़िया के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन और एनएसयूआई के बेहतर भारत का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम व वार्षिकोत्सव बुधवार को हुआ। पहाड़िया ने अपनी टीम के कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने एनएसयूआई के बेहतर भारत कार्यक्रम में युवाओं को भागीदारी बढ़ाने को कहा। जिलाध्यक्ष कुशलेश चौधरी ने कहा कि युवाओं की सक्रियता से ही भारत को बेहतर बनाया जा सकता है।