उदयपुर | भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर ने संभाग के 10,290 पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र अपडेट नहीं कराने पर पेंशन पर रोक लगा दी है। क्षेत्रीय आयुक्त धनवंत सिंह ने बताया कि कार्यालय में 33 हजार पेंशनर्स है, इसमें 22,710 पेंशनर्स ने ही अपना जीवित प्रमाण पत्र अपडेट कराया है। बकाया पेंशनर्स चित्रकूट नगर स्थित पीएफ कार्यालय, ईमित्र या बैंक में अपना जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करा देते हैं तो विभाग उनकी बकाया पेंशन शुरू कर देगा।