उदयपुर |कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में माैके पर तुरंत पहुंचने के लिए अहमदाबाद की 100वीं रेपिड एक्शन फाेर्स ने बुधवार काे घंटाघर थाना क्षेत्र में अभ्यास किया। फाेर्स ने यह अभ्यास फाेर्स के उप कमांडेंट प्रमाेद कुमार सिंह के नेतृत्व में किया जाे अलग-अलग थाना क्षेत्राें में 8 दिसंबर तक हाेगा। एएसपी सिटी ने बताया कि नियमित अभ्यास के तहत फाेर्स संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्राें की पहचान, दंगे की स्थिति में तुरन्त पहुंचने के रास्तों, नाजुक अाैर महत्वपूर्ण संस्थानों की स्थिति की जानकारी लेंगे।