जयपुर | बैंकाें की अाेर से एक, दाे, पांच अाैर 10 रु. के सिक्के नहीं लेने काे लेकर भास्कर की अाेर से किए गए स्टिंग के बाद गुरुवार काे अारबीअाई से लेकर बैंक अाैर जिला प्रशासन तक हरकत में अा गया। रिजर्व बैंक के जयपुर कार्यालय में इस मसले पर बैठक हुई ताे जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सभी संबंधित बैंकों के बीएलअाे काे शुक्रवार को तलब किया है। अारबीअाई की बैठक में संबंधित बैंकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय कार्यालय काे जानकारी भेजने का निर्णय लिया गया। माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक जल्द ही संबंधित बैंकाें के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस बीच, सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के. पवन ने कहा है कि सहकारी बैंक शाखाओं में चाहें जितने सिक्के जमा करा सकते हैं। सहकारी बैंकाें में सिक्के लेने पर काेई राेक नहीं है। काे-अाॅपरेटिव बैंकों मेंं जिनके खाते हैं वाे जितने मर्जी सिक्के जमा करा सकते हैं। भले ही खाताधारक बाेरी भरकर सिक्के जमा कराए। इसमें कहीं काेई दिक्कत अा रही हाे ताे मुझसे संपर्क किया जा सकता है। कंज्यूमर एक्शन एंड नेटवर्क सोसायटी के चेयरमैन अनंत शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक गवर्नर को पत्र लिखकर सिक्के नहीं लेने वाले बैंकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शेष | पेज 11 (उदयपुर फ्रंट पेज भी पढ़ें)
भास्कर स्टिंग: 13 जून को प्रकाशित
जयपुर | बैंकाें की अाेर से एक, दाे, पांच अाैर 10 रु. के सिक्के नहीं लेने काे लेकर भास्कर की अाेर से किए गए स्टिंग के बाद गुरुवार काे अारबीअाई से लेकर बैंक अाैर जिला प्रशासन तक हरकत में अा गया। रिजर्व बैंक के जयपुर कार्यालय में इस मसले पर बैठक हुई ताे जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सभी संबंधित बैंकों के बीएलअाे काे शुक्रवार को तलब किया है। अारबीअाई की बैठक में संबंधित बैंकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय कार्यालय काे जानकारी भेजने का निर्णय लिया गया। माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक जल्द ही संबंधित बैंकाें के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस बीच, सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के. पवन ने कहा है कि सहकारी बैंक शाखाओं में चाहें जितने सिक्के जमा करा सकते हैं। सहकारी बैंकाें में सिक्के लेने पर काेई राेक नहीं है। काे-अाॅपरेटिव बैंकों मेंं जिनके खाते हैं वाे जितने मर्जी सिक्के जमा करा सकते हैं। भले ही खाताधारक बाेरी भरकर सिक्के जमा कराए। इसमें कहीं काेई दिक्कत अा रही हाे ताे मुझसे संपर्क किया जा सकता है। कंज्यूमर एक्शन एंड नेटवर्क सोसायटी के चेयरमैन अनंत शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक गवर्नर को पत्र लिखकर सिक्के नहीं लेने वाले बैंकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शेष | पेज 11 (उदयपुर फ्रंट पेज भी पढ़ें)