उदयपुर | प्रादेशिक परिवहन विभाग दुपहिया वाहनों के पंजीयन के लिए आरजे-27-बीवाई की नई सीरीज शुरू करने वाला है। पंजीयक और जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नई सीरीज के लिए नंबर लेने के लिए खरीदे गए वाहन के बिल और निर्धारित शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक 0001, 0003, 0005, 0007, 0009, 786 जैसे वीवीआईपी नंबर भी इस सीरीज में ले सकेंगे। एक से अधिक आवेदन आने पर नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।