उदयपुर | हाल ही में घोषित वाइल्ड विस्डम क्विज में एसेंट कॅरियर पाइन्ट के कक्षा 7 से अर्हम जैन इन्टर नेशनल स्तर पर चाैथी रैंक हासिल की है। एसेंट करियर पाइन्ट के मुख्य प्रबन्धक मनोज बिसारती ने बताया प्रतियोगिता में लगभग 40,000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वाइल्ड विस्डम क्विज में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।