- सरपंच दिलीप टांक पुत्र पूनम चंद को एसीबी उदयपुर की टीम ने गिरफ्तार किया
उदयपुर. भूमि नामांतरण करने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते राजसमंद के देवगढ़ तहसील की मदारिया ग्राम पंचायत के सरपंच दिलीप टांक पुत्र पूनम चंद को एसीबी उदयपुर की टीम ने गिरफ्तार किया है। मदारिया के हरदा वास निवासी अंबालाल पुत्र कजोड़ी मल गुर्जर ने एसीबी में सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।