उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को नयी ऊर्जा और स्वस्थ भविष्य का नया मंत्र फिट इंडिया अभियान के रूप में लांच करके दिया। इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आईआईएम उदयपुर में छात्रों ने कैंपस रन का आयोजन किया गया। जिसे ऋषभ जैन, आयरनमेन ऑफ उदयपुर ने हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने इस आयोजन में भाग लिया।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में ये जोर देकर कहा था कि न्यू इंडिया में सबको फिट करना सरकार का लक्ष्य है और फिटनेस प्राप्त करने में इन्वेस्टमेंट जीरो पर रिटर्न्स असीमित हैं। छात्रों ने 300 एकड़ के कैंपस में कैंपस रन तो किया ही। साथ ही, प्रधानमंत्री के मन की बात का प्रसारण भी बड़े ध्यान से सुना भी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.