जयपुर/श्रीगंगानगर| गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर राजस्थान जेल सेवा के अधिकारी राजपाल सिंह का श्रीगंगानगर सेंट्रल जेल से तबादला कर दिया है। उपसचिव कैलाश चन्द के अनुसार राजपाल सिंह को प्रशासनिक कारणों से हटा कर उप अधीक्षक झालावाड़ के पद पर लगाया गया है।
व्यापारियों में मारपीट :श्रीविजयनगर| वार्ड दस निवासी अशोक भूतना ने केस दर्ज कराया कि बुधवार को उसकी दुकान पर कानाराम, किशनलाल, इंद्र आदि ने सामान बाहर फेंका व कुल्हाड़ी से घायल किया।