रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार फौजी की मौत
कार्यालय संवाददाता | चौमू/गोविंदगढ़
शहर के रींगस रोड पर अग्निशमन केंद्र के पास गुरुवार शाम रोडवेज बस की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया है। शुक्रवार सवेरे पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम सिंगोद खुर्द निवासी शक्तिसिंह (25) पुत्र मूलसिंह है। हह बाइक पर सवार होकर चौमू से गोविंदगढ़ की ओर जा रहा था। वहीं रोडवेज बस गोविंदगढ़ की ओर से चौमू की आेर आ रही थी। इसी दौरान रींगस रोड स्थित अग्निशमन केंद्र के पास बस व बाइक में टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार शक्तिसिंह की मौत हो गई तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस 108 से शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। शव को यहां मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार सवेरे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने रोडवेज बस व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृतक के बड़े भाई चंदनसिंह शेखावत ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
फौज में नियुक्त थे शक्तिसिंह
परिजनों के अनुसार शक्तिसिंह चार वर्ष से 87 आर्मड सूरतगढ़ में तैनात था। उसकी 19 नवंबर को ही शादी हुई थी जिसके लिए वह 40 दिन की छुटि्टयों पर अपने गांव आया हुआ था।
हर कोई रह गया हक्का बक्का
ग्राम सिंगोद खुर्द निवासी फौजी शक्तिसिंह की चौमू में हुई दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। किसी को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद सरपंच त्रिलाेक लोच्छिब सहित गांव के कई लोग चौमू पहुंच गए।
चौमू | शहर के अग्निशमन केंद्र के पास रोडवेज बस ने बाइक को अपनी चपेट मेें ले लिया जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।