बिना अनुमति पोस्टर -बैनर लगाया तो होगी कार्रवाई

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कुंडला क्षेत्र सहित पूरे विराटनगर इलाके में सार्वजनिक जगहों के साथ ही बिना अनुमति के चुनाव कार्यालय खोलने व उनके पोस्टर- बैनर लगाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। कुंडला क्षेत्र के आचार संहिता प्रभारी ने बुधवार को गश्ती दल के साथ चुनाव कार्यालय अादि का निरीक्षण किया। विराटनगर एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि गश्ती टीमें पूरे क्षेत्र में चुनाव कार्यालय, वाहन व प्रचार की अनुमति का प्रमाण पत्र चेक करेंगे। क्षेत्र में प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आचार संहिता को लेकर निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश के बाद पूरे क्षेत्र में अनुपालन के लिए कड़े नियम लागू किए है। क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर- बैनर चिपके रहे लोगों की सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर मामला दर्ज कर आयोग के निर्देश के अनुसार इस पर कार्रवाई होगी। कुंडला क्षेत्र में चुनाव कार्यालयों सहित वाहनों की परमीशन के प्रमाण पत्र चेक किए। क्षेत्र में प्रत्याशी सहित सर्मथक नियमों की अगर अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।