कस्बे के श्री गंगासिंह काॅलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन संस्था निदेशक बजरंग सिंह बधाला के सान्निध्य में हुआ। नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का सीनियर्स ने तिलक लगाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया। फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीति और सामाजिक विषयों पर विचार व्यक्त किए। साथ ही सांस्कृतिक पार्टी का आयोजन हुआ। कई दौर की प्रक्रिया के बाद आरती शर्मा को मिस फ्रेशर और मनीष खर्रा को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। संस्था सह निदेशक राहुल बधाला, संचालक बनवारी लाल चौधरी और प्राचार्या डा रचना सक्सेना ने कहा कि अपने से सीनियर का सम्मान तो हर स्तर पर ही होता है, लेकिन अपने से जूनियर का स्वागत करना और उन्हें साथ लेकर आगे बढाना ही काॅलेज की परंपरा रही है। वक्ताओं ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने को लेकर भी विचार रखे और कहा कि इससे पूरे देश का समेकित विकास होगा। मंच संचालन करते हुए ओमप्रकाश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।