ग्राम जैतपुरा के बस स्टैंड पर मंगलवार को हुए हादसे में एक कार आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक लगाने पर पीछे जा घुसी। इसमें कार तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार चालक सुरक्षित बच गया।
जानकारी के अनुसार जयपुर के झोटवाड़ा निवासी पवन मिश्रा जयपुर से कालाडेरा अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। इस दौरान जैतपुरा बस स्टैंड के समीप एक ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही उनकी कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जा घुसी। यह तो अच्छा रहा कि टक्कर से कार के एयर बैग खुल गए। जिससे कार के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद चालक सुरक्षित बाहर निकल आया। चौमू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। इसी प्रकार जैतपुरा के पास दोपहर में पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिससे कोई जन हानि नहीं हुई है।
चौमू ग्रामीण. जैतपुरा में ट्रक में घुसने से क्षतिग्रस्त हुई कार।