- Hindi News
- National
- Kotputali News Rajasthan News Discussion On Strategy To Win Lok Sabha Elections At Bjp39s Booth Level Conference
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भाजपा के बूथ स्तरीय सम्मेलन में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर चर्चा
कोटपूतली| भाजपा के बूथ स्तरीय सम्मेलन मंे उपस्थित मंच।
भास्कर न्यूज | कोटपूतली
पूर्व मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रभारी डा. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में केन्द्र की माेदी सरकार के जनकल्याणकारी व विकास कार्यो काे आमजन तक पहुंचाने का कार्य हम सब भाजपाइयों को करना है। 2014 में लोकसभा चुनाव के समय देश निराशा में डूबा हुआ था। भ्रष्टाचार चरम पर था। जैसे ही सत्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों मे आई वैसे ही भारत का विश्व में मान बढ़ा है। भ्रष्टाचार व घोटालों पर रोक लग गई। इसलिए देश की मजबूती के लिए एक बार फिर मोदी सरकार को सत्ता में लाने के लिए हमें जुट जाना है।
पूर्व मंत्री चतुर्वेदी गुरुवार को यहां आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। कार्यकर्ताअों को पूरी ताकत से जुटने की जरूरत है। उन्हाेंने चुनावी प्रबंधन के टिप्स दिए है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सहसंयोजक मुकेश गोयल ने स्वागत भाषण पढ़ते हुए कहा कि आज पूरे देश का विश्वास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ही है, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। सम्मेलन को भाजपा के जितेन्द्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल सैनी, पालिका चेयरमैन महेन्द्र कुमार सैनी, शंकरलाल कसाना, बनवारीलाल यादव, सुभाष घोघड, यादराम जांगल, मुकेश सैनी, विकास जांगल आदि ने भी संबाेधित किया। संचालन नगर महामंत्री कमलेश प्रजापत ने किया। इस मौके पर बगुला प्रसाद स्वामी, सुभाष चंद शर्मा, कैलाश टेलर, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी, रघुवीर गोयल, बनवारी, दिलीप यादव सहित सभी बूथ अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे