बगरू | जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर महलां कट के आगे ट्रेलर से कुचलने से एक बाइक सवार की मौत हो गई।
गंगाती कला दूदू निवासी रामलाल बूरी (45) सोमवार शाम को अपनी भानजी की शादी के लिए ले पहरावनी के कार्ड बांट कर बगरू से महलां होते हुए अपने गांव गंगाती कला बाइक से आ रहा था। महलां कट के आगे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को दूदू के अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मौके से ट्रेलर व बाइक को जब्त कर लिया।