नूतन विद्या मन्दिर के सृजन सभागार में नूतन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने मोटीवेशन सेमिनार एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आरएएस अधिकारी रामधन गुर्जर, डॉ.मानराज खन्ना, डॉ.हनुमानसहाय गुर्जर, डॉ.रतनलाल जाट, सहायक अभियन्ता अमित कटारिया व महेश यादव के आतिथ्य एवं निदेशक सुरेन्द्र व्यास की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि एक्सीलेन्ट सांइस पॉइंट पावटा के निदेशक संजय मंगल, वीएच आदर्श स्कूल सुराणा के िनदेशक रंगसिंह शेखावत, गुरुकुल स्कूल कंवरपुरा के निदेशक मूलचन्द भाम्भू थे।
गुर्जर ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर अपनी योग्यता को पहचाने ताकि उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सके। कटारिया एवं डॉ. जाट ने कहा कि शिक्षा की उजली तस्वीर पेशकर नूतन ने परिक्षेत्र में परचम लहराया है।
प्रधानाचार्य अनिता टेलर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय के एल्यूमिनाई डॉक्टर्स एवं इंजीनियर्स ने इस समारोह को आतिथ्य प्रदान कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। नूतन टेलेन्ट सर्च एग्जाम में प्रथम रहे आर्यन गोयल कक्षा 10, राहुल बधालिया कक्षा 11, अक्षिता अग्रवाल कक्षा 12 को लैपटॉप तथा द्वितीय रहे मिथुन गोयल कक्षा 10, आयुष झा कक्षा 11, शशिकला कुलदीप कक्षा 12 को टेबलेट तथा तृतीय स्थान पर रही राधिका कांसलीवाल कक्षा 10, ईतीशा अग्रवाल कक्षा 11, ईशिका चौधरी कक्षा 12 को साइकिल, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। परिक्षेत्र के बोर्ड परीक्षा 2019 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 46 एवं एनटीएसई के टॉपर्स 233 विद्यार्थियों को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
संस्था निदेशक विश्वनाथ वर्मा, कोषाध्यक्ष परमानन्द शर्मा, एकेडमिक निदेशक ओमप्रकाश कपूरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के पूर्व छात्र ‘‘मिस्टर घूमर व मिस्टर यूथ‘‘ हिमांशु का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम कोआर्डिनेटर चन्द्रशेखर सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन साहिल वर्मा ने किया।
शाहपुरा | नूतन कॅरियर इंस्टिट्यूट में प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए।