कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को अब टॉयलेट जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही स्टूडेंट्स को टॉयलेट के दौरान अब शर्मिंदगी भी नहीं झेलनी पड़ेगी। इस स्कूल में स्वच्छता अभियान की खुलेआम खिल्ली उड़ाई जा रही थी।
बच्चों के टॉयलेट के लिए पत्थर की पटि्टयां लगाकर जुगाड़ का टॉयलेट बनाया हुआ था। इसको लेकर बच्चों के परिजनों ने भास्कर को इसको शिकायत की थी। भास्कर ने इस खबर को फोटो समेत अखबार में 12 नवंबर को खबर प्रकाशित कर जिम्मेदारों को बताया था कि किस तरह संस्थाप्रधान की लापरवाही के कारण बच्चों को टॉयलेट करने के दौरान शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी और हर हाल में बेहतर टॉयलेट बनाने के आदेश दिए थे। इसके बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस स्कूल का दौरा किया था। उन्होंने भी संस्था प्रधान को फटकार लगाई थी। अब इस स्कूल में भास्कर की खबर के बाद नया टॉयलेट बनाने का काम शुरू हो गया है।
पढ़ाई के समय बाहर से पानी भरकर लाते थे बच्चे: इस स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान की बातें बेमानी साबित हो रही थीं। बच्चों को खुले में टॉयलेट और पढ़ाई के समय में पीने का पानी लेने स्कूल से दूर जाना पड़ रहा था। इस बात को लेकर भास्कर ने पड़ताल की और बच्चों की परेशानी को समझते हुए प्रमुखता से 12 नवंबर को खबर प्रकाशित की थी। जिसको लेकर स्कूल प्रशासन ने टॉयलेट का निर्माण कार्य चालू करवा दिया। इस स्कूल में बच्चे ही नहीं शिक्षक भी जुगाड़ के टॉयलेट का उपयोग कर रहे थे।
पूर्व मंत्री का दौरा, बोले- 10 दिन में पेयजल का समाधान: भास्कर की खबर पढ़कर पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा मंगलवार को स्कूल का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने स्कूल के हालात जानकार आश्चर्य जताया। उनका कहना था कि जब सरकार सुविधाएं दे रही हैं तो उसका उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लापरवाही के आलम पर नाराजगी जताई और कहा कि स्कूल के बच्चों से पढ़ने के समय बाहर से कैंपर भरवाकर मंगवाए जाते हैं, ये शर्म की बात है। भविष्य में ऐसा किया तो मैं इसकी शिकायत सीधे शिक्षा मंत्री से करूंगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के पीने के पानी का समाधान दस दिन के अंदर हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में इंटरलॉकिंग और चारदीवारी करवाने का भरोसा दिया। बैरवा ने मौके से ही विकास अधिकारी और शिक्षा विभाग के अफसरों से बात कर हालात बताए।
12 नवंबर को प्रकाशित खबर
सुकेत. शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अब आधुनिक टॉयलेट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
सुकेत. स्कूल की समस्या जानने के लिए पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा भी आए।