- Hindi News
- National
- Sangod News Rajasthan News On 17th May The Mass Assembly Of The Ideal Malian Society
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
17 मई को आदर्श मालियान समाज का सामूहिक सम्मेलन
सांगोद. सातवां आदर्श मालियान समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन स्थानीय नगर सांगोद में 17 मई को मालियान संगत्या पंचायत की ओर से आयोजित होगा। समिति अध्यक्ष दुर्गाशंकर संगेत्या ने बताया कि यह मालियान समाज का सातवां विवाह सम्मेलन है। इससे पूर्व समिति द्वारा छह सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका हैं,उन्होंने बताया कि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सामाजिक सहयोग से आयोजित किए जाते हंै, जिससे समाज एक सूत्र में बंध सकें, इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी वर-वधु से अल्प सहयोग राशि लेकर उनको दाम्पत्य जीवन में बांधने का सामाजिक प्रयास हैं,जिससे व्यर्थ के अनावश्यक व्यय से बचा जा सकें एवं समाज में परम्परा की नींव रखी जा सकें,योग्य वर-वधु के जोड़ों को ही सम्मेलन मे एंट्री पंजीयन किया जाएगा।