रामगंजमंडी | क्षेत्र की खदानों को बंद करने के मामले में 6 दिसंबर को एएसआई और व्यापारियों की तरफ से ज्ञापन दिया जाएगा। कोटा स्टोन के अध्यक्ष नरेन्द्र काला सचिव अखलेश मेड़तवाल ने बताया कि पर्यावरण विभाग द्वारा चेचट, पीपाखेड़ी, ए.एस.आई की खदानों को पर्यावरण की स्वीकृति नहीं दिए जाने के कारण कोटा स्टोन की अधिकतम खदानें बंद हो गई हैं। जिससे कोटा स्टोन फैक्ट्री उद्योग, माइंस उद्योग व मजदूरों पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। व्यापारियों व मजदूरों के भी बेरोजगार होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके विरोध में कोटा स्टोन स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, चेचट लाइम माइनिंग एसोसिएशन, कोटा स्टोन लोकल ट्रक एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।