भैंसरोडगढ़| पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ की साधारण सभा 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे पंचायत समिति सभागार में होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधान वीणा दशोरा करेंगी।
बीडीओ डॉ.भानूमोली मौर्य ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय के प्रस्तावों का अनुमोदन एवं अन्य, विद्युत संबंधी, लोक निर्माण विभाग, जलसंसाधन विभाग, जलदाय विभाग, कृषि विभाग की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। वहीं सर्वशिक्षा अभियान, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पर चर्चा, पीएमएवाई योजना पर चर्चा, नरेगा वार्षिक कार्य योजना, पूरक कार्य योजना का अनुमोदन, नरेगा योजना पर चर्चा की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि बैठक में सभी प्रभारी अधिकारी अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट स्वयं लेकर आए।