नगरपालिका क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में मिलने वाली पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनधारियों को ईमित्र पर भौतिक सत्यापन कराना होगा।
पालिका ईओ ने बताया कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था, विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा एवं राजस्थान सामाजिक सुरक्षा विशेष योग्यजन पेंशनधारियों को ईमित्र पर जाकर वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। पेंशनधारी द्वारा भौतिक सत्यापन नहीं करवाने पर पेंशन बंद हो जाएगी। इसके लिए समस्त जिम्मेदारी पेंशनधारी की होगी।