आंधी.क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अतिथि।
भास्कर न्यूज|आंधी
उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय रामपुरा में शुक्रवार को शिक्षा संभागीय स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधायक गोपाल मीणा व प्रधान रामजीलाल मीना ने शुभारंभ किया। 22 टीमों ने भाग लिया। मीणा ने विद्यालय में कक्षा कक्ष एवं प्रधान रामजीलाल मीणा ने ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की। प्रधान ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से मानसिक व शारीरिक ग्रोथ बढ़ता है।
अमरचंद का राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन
जमवारामगढ़ |राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय साईवाड के छात्र अमरचंद मीणा क्रिकेट स्टेट टीम में चयन होने पर शुक्रवार को सम्मान समारोह हुआ। प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने स्टेट टीम में चयनित कक्षा 12 के छात्र अमरचंद मीणा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शेखावत ने बताया कि छात्र प्रशिक्षण शिविर चौमू में 15 से 19 सितंबर तक अभ्यास कैंपर में हिस्सा लेगा।