देवगांव|सांभरिया पीएचसी के अंतर्गत आने वाले पिपल्याबाई गांव में डॉ.शिवदयाल शर्मा व उनकी टीम ने मंगलवार को 41 घरों व 156 कंटेनरों का एंटीलार्वा सर्वे किया, जिसमें तीन बुखार के मरीज सुनीता, नंन्दू देवी, ओमप्रकाश मिले, जिनका तुरंत उपचार कर दवा दी गई। वही तीन कंटेनरों में लार्वा पाया गया। टीम ने मौके पर ही टेमीफोस डाला गया। टीम में शामिल एएनएम सपना देवी, एलटी मोहनलाल, आशा सहयोगिनी सुनीता देवी ने एकत्र हुए गन्दे पानी की नालियों में एमएलओ डाला। डॉ.शर्मा ने कहा कि पानी भराव होने से बचे, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करे और बुखार आते ही तुरंत अस्पताल में आकर दिखाए। मांगीलाल, पप्पूलाल, प्रह्लाद कैलाश, बाबूलाल आदि ग्रामीणों ने सर्वे में भागीदारी निभाई।
अग्नि शमन केन्द्र की स्थापना की मांग
कोटपूतली|केशवाना औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की मांग को लेकर लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के रीडर हनुमान सिंह को ज्ञापन सौंपा।