राजस्थान में लाखों युवा कॉम्पिटिशन एग्जाम REET 2021 की तैयारी में दिन-रात जुटे हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि हम हताश हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि सिर पर कोई बोझ है, जो तनाव का कारण भी बन जाता है। इन दिनों REET 2021 के बहुत से अभ्यर्थी ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं। लंबे समय से परीक्षा की तैयारी करते-करते बहुत से अभ्यर्थियों का मनोबल कमजोर हो जाता है, यह भी स्वाभाविक है। बहुत से बच्चे तनाव को कंट्रोल करना नहीं कर पाते। ऐसे सभी अभ्यर्थियों के लिए मोटिवेशन बहुत जरूरी होता है।
REET की तैयारी को लेकर हमारी खास सीरीज में हम बच्चों को स्टडी मटेरियल, एक्सपर्ट टिप्स के साथ-साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट के तरीके भी बता रहे हैं। इसी कड़ी में हमारे साथ जुड़े हैं मशहूर कॉमेडियन बनवारी लाल। तनाव होने पर अच्छे से अच्छे डॉक्टर भी कॉमेडी जैसे मनोरंजन का सहारा लेने की सलाह देते हैं। आज कॉमेडियन बनवारी भी दैनिक भास्कर के जरिए खास आपके लिए जुड़े हैं। अपने फनी एक्ट के जरिए बनवारी ने छात्रों को मैसेज देकर कहा कि किसी को भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सब बेहतर परफार्मेंस से तैयारी करें। रिजल्ट कैसा भी रहें, बिल्कुल मायूस नहीं रहें। हार के बाद ही जीत होगी। जिंदगी है तो दोबारा से मौका जरूर मिलेगा।
जानें कौन है कॉमेडियन बनवारीलाल
बनवारीलाल गोस्वामी राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के गाड़ोदा गांव के रहने वाले हैं। 2018 से वे कॉमेडी कर रहे हैं। वह अपने अंदाज के लिए फेमस हैं। शेखावाटी ही नहीं पूरे राजस्थान में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। बनवारीलाल का जीवन भी संघर्षों से भरा रहा है। 12वीं तक पढ़े बनवारी लाल कभी पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे। कॉमेडी ने उनको एक नई पहचान दी। उन्होंने यूटयूब चैनल 2018 में लांच किया और अपनी कला को एक मंच देकर नाम कमाया। लोगों को इनकी कॉमेडी काफी पसंद आने लगी। दैनिक भास्कर की REET को लेकर खास सीरीज से जुड़े बनवारीलाल जल्द ही नए वीडियो के साथ फिर से हाजिर होंगे और आपको मोटिवेट करेंगे।
इस लिंक पर क्लिक कर हमें भेजें आपके सवाल
ये भी पढ़ें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.