राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में दैनिक भास्कर ने छात्रों की मदद के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की। इसके तहत राजस्थान के विशेषज्ञ और प्रसिद्ध टीचर्स छात्रों को REET पास करने के सुझाव दे रहे हैं। वहीं छात्रों की अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेशभर से हजारों की संख्या में छात्रों ने दैनिक भास्कर से कई सवाल भी पूछे।
भास्कर को प्रदेश के कौने-कौने से मिल रहे सवाल
REET को लेकर दैनिक भास्कर को राजस्थान के सभी 33 जिलों से अभ्यर्थियों के सवाल मिल रहे हैं। लगभग 7 हजार अभ्यर्थियों ने रीट की तैयारी को लेकर कई तरह के सवाल पूछे हैं। इनमें से कॉमन सवालों के जवाब हम हमारी एक्सपर्ट टीम से ले रहे हैं, जिन्हें REET 2021 सेग्मेंट में ही पब्लिश किया जा रहा है। इनमें से कुछ कॉमन सवालों के भास्कर की टीम ने एक्सपर्ट से जवाब जाने, ताकि प्रदेश के हर अभ्यर्थी की समस्या और सवाल का समाधान निकाला जा सके।
धौलपुर के ललित शर्मा का सवाल- REET परीक्षा के दौरान रोडवेज में फ्री यात्रा क्या सिर्फ 1 दिन होगी, या उससे पहले और बाद में भी छात्र निशुल्क यात्रा कर पाएंगे।
जवाब- राजस्थान सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध है। इसके तहत परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक यह सुविधा उपलब्ध रहती है। लेकिन REET परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह सुविधा 20 सितंबर से 30 सितंबर जारी रहेगी। जहां अभ्यर्थी को में REET परीक्षा के प्रवेश पत्र और अपना प्रमाण पत्र दिखाकर कंडक्टर या फिर टिकट काउंटर से निशुल्क टिकट लेकर रोडवेज बसों में राजस्थान में निशुल्क यात्रा कर सकता है।
अजमेर के अक्षय राजावत का सवाल- REET परीक्षा के लिए वैक्सीन लगी होना जरूरी है क्या?
जवाब- REET परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही अभ्यार्थियों को टेंपरेचर चेक कर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही बिठाया जाएगा, लेकिन परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को वैक्सीन लगी होना अनिवार्य नहीं है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को अब तक वैक्सीन नहीं लग पाई है। वह भी 26 सितंबर को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस दौरान परीक्षा केंद्र पर तैनात टीचर और स्टाफ को वैक्सीन लगी होना अनिवार्य है।
नागौर की लक्ष्मी जाट का सवाल- क्या REET एग्जाम में कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट होना जरूरी है?
जवाब- REET परीक्षा के दौरान फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में फिलहाल परीक्षा केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ले जाना भी अनिवार्य नहीं होगा।
ज्वेलरी पहन परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
REET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते हैं। इन सभी आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी।
परीक्षा में पारदर्शी पानी की बोतल लाने की छूट
26 सितंबर के दिन अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्क्यूलेटर भी नहीं ला सकते हैं। ऐसे में अगर इनमें से कोई भी वस्तु अगर अभ्यर्थी के पास मिली। तो उसके खिलाफ अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत कार्रवाई होगी। वहीं, परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ पानी की पारदर्शी बोतल लेकर आने की अनुमति रहेगी।
दो पारियों में होगी परीक्षा
REET का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। इसमें 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के तहत छात्रों की बैठक व्यवस्था की जाएगी। इसमें पहली REET लेवल टू (कक्षा 6 से 8) पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी और लेवल वन यानी (पहली से 5वीं) तक की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इस दौरान अभी आरती को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। अगर अभ्यर्थी 30 मिनट पहले केंद्र पर नहीं पहुंच पाया तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
20 सितंबर को बनेगा कंट्रोल रूम
REET से पहले 20 सितंबर से बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम शुरू होगा। कंट्रोल रूम 22 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और 23 सितंबर से 27 सितंबर तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का नंबर 0145-263436 और 01412630437 है। यहां अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से संबंधित अपनी समस्याओं की जानकारी ले सकता है। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम की भी स्थापना होगी।
परीक्षा के दौरान सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में 25 सितंबर सुबह 6 बजे से 26 सितंबर को परीक्षा समाप्ति तक और परीक्षा सामग्री संबंधित जिले से अजमेर कार्यालय के लिए रवाना होने तक कार्यरत रहेंगे। वहीं, परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 से 12 दिन पूर्व जारी होंगे। इसे दिखाकर अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे।
परीक्षा केंद्रों में होगी वीडियोग्राफी
REET परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। निजी स्कूलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में आधे पर्यवेक्षक सरकारी होंगे। सुपरवाइजर का काम भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही करेंगे। इससे परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली की संभावना न रहे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ऐसे परीक्षा केंद्र जहां पर इंटरनेट की सुविधा है, उन केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने से कम से कम दो घंटे पहले ही इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र पर कक्षाओं, कोचिंग या हॉस्टल का संचालन भी नहीं होगा, ताकि किसी भी तरह की धांधली और बेईमानी को रोका जा सके।
इस लिंक पर क्लिक कर हमें भेजें आपके सवाल
ये भी पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.