राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2016 के तहत गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यर्थियों से सहमति असहमति पत्र मांगे जाएंगे। जिसके तहत सहमति-असहमति मांगने से पोस्टेड अभ्यर्थियों की छटनी हो जाएगी। इसके बाद रीट भर्ती परीक्षा 2016 में एक और सूची का इंतजार करने वाले लगभग 1500 छात्राओं को राहत मिलने की उम्मीद है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि रीट भर्ती परीक्षा 2016 में रीट 2018 में पोस्टेड अभ्यार्थियों से सहमति असहमति लेने को लेकर शिक्षा विभाग निदेशक से संघ की बातचीत हो चुकी है। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्देश जारी किए जाएंगे। इसमें 2018 में पोस्टेड छात्रों से सहमति और असहमति पत्र लिए जाएंगे। जिसमें अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के छात्र के लिए फिर से नई सूची आ सकेगी।
उपेन ने बताया कि साल 2018 में गणित और विज्ञान विषय को पृथक करने को लेकर कोर्ट में मामला चला गया था। जिसके बाद से ही नियुक्तियों को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में शिक्षा निदेशालय द्वारा सहमति और असहमति पत्र लिए जाने से प्रदेशभर के छात्रों को राहत मिलेगी।
दरअसल, विज्ञान और गणित की 874 और अंग्रेजी के 826 पदों पर पोस्टिंग मिलने के आसार बन रहे हैं l जल्द ही निदेशालय की तरफ से निर्देश जारी किए जाएंगे, उसके बाद सूची जारी होगी। यादव ने बताया कि पूर्व में रीट 2016 के इन तीनों विषयों के प्रकरण कोर्ट तक पहुंच गए थे। ऐसे में इन विषयों में पोस्टिंग अटक गई थी। अब तीनों ही विषयों के मामले में प्रकरण का निस्तारण हो गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों की पोस्टिंग करने के लिए मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.