राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) की तैयारियों में जुट गया है। यह परीक्षा 26 सितंबर को होगी। परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किए है। यदि परीक्षा तय डेट यानी 26 सितंबर को होती है तो इसके परिणाम नवंबर में जारी किए जा सकते हैं। हाल ही में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा था कि रीट रिजल्ट से पहले डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी किया जाएगा। डीएलएड द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 02 सितंबर 2021 से 14 सितंबर 2021 को होगा। जिसके नतीजे अक्टूबर माह में आएंगे। कोरोना के चलते अगर रीट परीक्षा तय डेट को हो जाती है तो इसके परिणाम नवंबर में जारी हो जाएंगे। राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा एग्जाम होता है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा करवाई जाती है। नियमानुसार हर साल रीट करवाई जानी चाहिए, लेकिन पिछले 9 सालों में केवल 4 बार ही परीक्षा हो पाई है।
REET एक नजर में
पोस्ट- 33000 लगभग
अभ्यर्थियों की संख्या- 16 लाख से ज्यादा
एग्जाम डेट- 26 सितंबर
ऑफिशियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in
रीट परीक्षा में दो लेवल होते हैं, लेवल-1 और लेवल-2
16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी
रीट 2017 में करीब 10 लाख आवेदन आए थे। लेकिन साढ़े तीन साल बाद रीट 2021 के लिए आवेदनों की संख्या 16 लाख से भी ज्यादा है। हालांकि EWS कोटे से आवेदनों की संख्या 2 लाख से ऊपर जा सकती है। अगर इन्हें काउंट किया जाए तो यह संख्या 18 लाख से ज्यादा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.