• Hindi News
  • Rsmssb patwari exam
  • Lakhs Of Students Confused By The Examination To Be Held On October 23 And 24, Rakhi Demand From The Government To Change The Date Of Examination

RVUNL और RSMSSB परीक्षाओं की तारीख में टकराव:जूनियर असिस्टेंट और पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख में टकराव से असमंजस में लाखों छात्र, सरकार से एग्जाम डेट बदलने की मांग

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान में होने जा रही दो भर्ती परीक्षाओं की तारीख आपस में टकराने से छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जबकि इसी दिन बिजली विभाग की कि जूनियर असिस्टेंट परीक्षा भी 22 से 25 अक्टूबर के बीच शेड्यूल है। इनमें बड़ी संख्या में छात्र ऐसे हैं, जो दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले थे। लेकिन अब परीक्षा की तारीख एक होने से छात्र असमंजस की स्थिति में है। पटवारी भर्ती 5 हजार से अधिक जबकि आरवीयूएनएल में करीब 1300 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन होगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री हुशियार मीणा ने बताया कि पिछले लंबे समय से छात्र दोनों भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब आखिरी वक्त में सरकार द्वारा दोनों भर्ती परीक्षाओं की तारीख एक कर दी गई है। जिससे दोनों एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। क्योंकि अब छात्र एक वक्त में एक ही परीक्षा दे पाएंगे। ऐसे में सरकार को दोनों भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव करना चाहिए। ताकि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को दो बार मौका मिल सके।

दोनों परीक्षाओं की तैयारी कर रही जयपुर की सोनाली ने कहा कि 1 दिन परीक्षा होने का सीधा नुकसान छात्रों को उठाना पड़ रहा है। पिछले लंबे वक्त से दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। दोनों परीक्षाओं के फॉर्म भी परीक्षा शुल्क के साथ भरे थे। अब आखरी वक्त पर परीक्षा की तारीख में हो रहे टकराव की वजह से मजबूरन एक परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। जिससे परीक्षा शुल्क का भी नुकसान उठाने के साथ सरकारी नौकरी तक पहुंचने का एक मौका भी चूक जाऊंगी। ऐसे में सरकार को दोनों परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव करना चाहिए।

पटवारी भर्ती- 2021 के सक्सेस मंत्र:दैनिक भास्कर ऐप पर आज से स्पेशल सीरीज, सब्जेक्ट एक्सपर्ट की टीम देगी हर सवाल का जवाब, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें तैयारी

खबरें और भी हैं...