पटवारी भर्ती परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों के लिए दैनिक भास्कर ऐप पर ‘मेगा मॉडल पेपर सीरीज’ में आज नौवां (9th) मॉडल पेपर पब्लिश किया जा रहा है। इस मॉडल टेस्ट पेपर में सिलेबस के सभी विषयों को शामिल करके 150 प्रश्न दिए गए हैं। अलग-अलग मॉडल पेपर्स रोजाना देने का मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की जा सके, अभ्यर्थियों को परीक्षा का पैटर्न और प्रश्न पूछने का पैटर्न भी पता चल सके। साथ ही दिए गए समय में ही परीक्षा कंप्लीट की जा सके। इससे आप तेजी से प्रश्नों को सॉल्व कर सकेंगे। एग्जाम में कौन से टॉपिक को कितना वेटेज दिया जा सकता है, एग्जामिनर कहां से प्रश्न पूछ सकता है, इसका एक आइडिया हो जाएगा।
मॉडल टेस्ट में 150 प्रश्न इन विषय के शामिल हैं-
पटवारी की इस परीक्षा में 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। इस मॉडल टेस्ट पेपर में सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति और भारत का भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला व संस्कृति और राजस्थान की राजनीति, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिन्दी, मानसिक योग्यता और रीजनिंग, बेसिक न्यूमेरिकल एफिशिएंसी, बेसिक कम्प्यूटर से प्रश्न शामिल किए गए हैं।
मॉडल टेस्ट पेपर-09</strong>/पटवारी भर्ती परीक्षा-2021
By- Sanjay kumar, Pathshala Classes, Jaipur)
आपके सवाल हमें कैसे भेजें, नीचे दिए लिंक पर फॉर्म भरें
पटवारी भर्ती से जुड़ी हर एक्सपर्ट की खबर में आपको सबसे आखिरी में एक लिंक मिलेगा। क्लिक करने के बाद 'पटवारी भर्ती की तैयारी में दैनिक भास्कर कैसे बने मददगार' नाम से नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपने सवाल हमें भेजने होंगे। इनमें से कॉमन समस्या से जुड़े सवालों के जवाब हम एक्सपर्ट से लेंगे, जिन्हें आप इसी सेगमेंट में आकर पढ़ सकेंगे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने विचार हमें जरूर भेजें।
इस लिंक पर CLICK कर भेजें अपने सवाल, एक्सपर्ट देंगे इसका जवाब
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.