- फेडरर पिछली बार 2003 में सिडनी ओपन में 61 मिनट में हारे थे
- रूस के एंड्री रूबलेव ने फेडरर को 6-3, 6-4 से सीधे सेटों में हरा दिया
Dainik Bhaskar
Aug 16, 2019, 11:09 AM ISTखेल डेस्क. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर यूएस ओपन से पहले सिनसिनाटी मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। उन्हें रूस के एंड्री रूबलेव ने 6-3, 6-4 से हरा दिया। फेडरर इस टूर्नामेंट को सात बार जीत चुके हैं। रूबलेव ने उन्हें सिर्फ 61 मिनट में ही हरा दिया। 16 साल में उनकी यह सबसे बड़ी हार है। 2003 में वे सिडनी ओपन में 54 मिनट में हारे थे। एटीपी रैंकिंग में फेडरर तीसरे और रुबलेव 70वें स्थान पर हैं।
फेडरर पिछली बार 2015 में सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीते थे। वे इस टूर्नामेंट में 47 मैच जीते। 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 21 साल के रुबलेव के खिलाफ फेडरर पहली बार खेले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
‘नतीजे को स्वीकार करते हुए बाहर जाना ही होगा’
20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके फेडरर ने हार के बाद कहा, ‘मेरे लिए यह बेहद जरूरी है कि चोट के बाद मैं बेहतर महसूस करूं। मैं खुश हूं कि यहां खेलने आया। मेरा प्लान हारने का नहीं था, लेकिन इस नतीजे को स्वीकार करते हुए मुझे बाहर जाना ही होगा। टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम की तैयारी करूंगा।’