गुवाहाटी. तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार रात रंगारंग उद्धाटन हुआ। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू मौजूद रहे। असम की हिमा दास सभी 7 उत्तर-पूर्वी राज्यों के एथलीट्स के साथ मशाल रिले लेकर दौड़ीं। हिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप के 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। वे अंतरराष्ट्रीय ट्रैक इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
उद्धाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक विविधिता के साथ देश की एकता नजर आई। समारोह को देखने के लिए स्टेडियम में करीब 25 हजार दर्शक मौजूद थे। यूथ गेम्स में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 6800 एथलीट्स 20 खेलों में हिस्सा लेंगे। हिस्सा ले रहे हैं। यह खेल 10 से 22 जनवरी तक चलेंगे।
असम को देश की खेल राजधानी बनाने में सहयोग देंगे : किरन रिजिजू
इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा, ‘‘मैं कश्मीर से कन्याकुमारी और अरुणाचल से गुजरात तक से आए सभी एथलीट्स का स्वागत करता हूं। अगले 13 दिन आप खेल के मैदान में अपनी काबिलियत साबित करें।’’ क्योंकि सारा देश आपको खेलते देखना चाहता है। वहीं, खेल मंत्री रिजिजू ने कहा, ‘‘मैं असम सरकार को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि केंद्र उसे देश की खेल राजधानी बनाने में पूरा सहयोग करेगी।’’ पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूथ गेम्स का उद्धाटन करने वाले थे। लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध के बाद उनका आना टल गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.