• Hindi News
  • Sports
  • Colorful Debut Of 3rd Khelo India Youth Games In Guwahati, Hima Das Ran With Torch

गुवाहाटी में तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज; 37 राज्यों के 6800 एथलीट हिस्सा ले रहे, हिमा दास मशाल लेकर दौड़ीं

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हिमा दास खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मशाल रिले के साथ। - Dainik Bhaskar
हिमा दास खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मशाल रिले के साथ।
  • असम के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को कहा- अगले 13 दिन आप खेल के मैदान में खुद को साबित करें
  • उद्धाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक विविधिता के साथ देश की एकता नजर आई
  • पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन खेलों का उद्धाटन करना था, लेकिन सीएए को लेकर हो रहे विरोध के चलते उनका आना टल गया

गुवाहाटी. तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार रात रंगारंग उद्धाटन हुआ। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू मौजूद रहे। असम की हिमा दास सभी 7 उत्तर-पूर्वी राज्यों के एथलीट्स के साथ मशाल रिले लेकर दौड़ीं। हिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप के 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। वे अंतरराष्ट्रीय ट्रैक इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय हैं।   


उद्धाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक विविधिता के साथ देश की एकता नजर आई। समारोह को देखने के लिए स्टेडियम में करीब 25 हजार दर्शक मौजूद थे। यूथ गेम्स में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 6800 एथलीट्स 20 खेलों में हिस्सा लेंगे। हिस्सा ले रहे हैं। यह खेल 10 से 22 जनवरी तक चलेंगे। 

असम को देश की खेल राजधानी बनाने में सहयोग देंगे : किरन रिजिजू
इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा, ‘‘मैं कश्मीर से कन्याकुमारी और अरुणाचल से गुजरात तक से आए सभी एथलीट्स का स्वागत करता हूं। अगले 13 दिन आप खेल के मैदान में अपनी काबिलियत साबित करें।’’ क्योंकि सारा देश आपको खेलते देखना चाहता है। वहीं, खेल मंत्री रिजिजू ने कहा, ‘‘मैं असम सरकार को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि केंद्र उसे देश की खेल राजधानी बनाने में पूरा सहयोग करेगी।’’ पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूथ गेम्स का उद्धाटन करने वाले थे। लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध के बाद उनका आना टल गया।