मोनाको. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) ने पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वे जैवलिन थ्रो में दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। 21 साल के नीरज के 1335 पॉइंट हैं। जैवलिन थ्रो में जर्मनी के आंद्रेस होफमेन (1413) पहले, थॉमस रोहलर (1413) दूसरे और एस्तोनिया के मैगनस किर्ट (1374) तीसरे नंबर पर हैं।
1) हिमा दास और लोगनाथन सुरिया भी टॉप-25 में
महिला जैवलिन थ्रो में चीन की ल्यू हुईहुई (1354) पहले नंबर पर हैं। अगर अलग-अलग खेलों को देखा जाए तो उन खेलों के टॉप-25 में भारत के सात एथलीट जगह बनाने में सफल रहे हैं।
स्वप्ना बर्मन हेप्टाथलॉन में 14वें नंबर पर हैं, जबकि सुधा सिंह 3 हजार मीटर में 20वें नंबर पर हैं। हिमा दास 400 मीटर में 21वें नंबर पर जबकि लोगनाथन सुरिया 10 हजार मीटर में 24वें नंबर पर हैं।
पुरुषों में अरपिंदर सिंह ट्रिपल जंप में 13वें और मोहम्मद अनस 400 मीटर में 20वें नंबर पर हैं। 100 मीटर रेस के पुरुष वर्ग में अमेरिका के रॉनी बेकर और महिला वर्ग में आइवरी कोस्ट की मारी जोसे ता लू पहले नंबर पर हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.