• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • CSK VS KKR LIVE Score Update; Ravindra Jadeja MS Dhoni Dwayne Bravo | Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders Live

चेन्नई Vs कोलकाता:KKR ने 19वें ओवर में हासिल किया 132 का टारगेट, कैप्टन जडेजा प्रेशर में दिखे, 3 साल बाद धोनी की फिफ्टी

स्पोर्टस डेस्कएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

IPL-15 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीत लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया। 131 रन का टारगेट KKR ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया।

दोनों ही टीमों के कैप्टन नए हैं। धोनी की जगह CSK की कप्तानी जडेजा कर रहे हैं, जो मैच के दौरान प्रेशर में परेशान दिखे। दूसरी ओर KKR के कैप्टन श्रेयस अय्यर जीत मिलने तक हर मौके पर कंट्रोल में नजर आए।

CSK की पारी को धोनी ने फिफ्टी लगाकर संभाला और 131 के टोटल तक पहुंचाया। 2019 के बाद उनकी ये पहली आईपीएल फिफ्टी है। KKR की ओर से उमेश ने तूफानी बॉलिंग की और सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। इस मैच में 142 की सबसे तेज रफ्तार वाली गेंद भी उन्होंने ही फेंकी। KKR की ओर से 44 रन की पारी खेलने वाले रहाणे ने जीत को पक्का किया। CSK की ओर से ब्रावो सबसे सफल रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए।

मैच के हीरोज

  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच- रॉबिन उथप्पा (28 रन)
  • गेम चेंजर ऑफ द मैच- ड्वेन ब्रावो (3 विकेट)
  • क्रैक इट सिक्स- रॉबिन उथप्पा (2 सिक्स)
  • पावर प्लेयर- उमेश यादव (2 विकेट)
  • फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द मैच- उमेश यादव (142.4 KMPH)
  • फोर्स ऑफ द मैच- एमएस धोनी (7 चौके)
  • मैन ऑफ द मैच- उमेश यादव

जडेजा की कैप्टेंसी की हॉरर ओपनिंग
1.
रवींद्र जडेजा के लिए उनका कप्तानी का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा। सर जडेजा की आधी टीम केवल 61 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।
2. 2008 में जब धोनी ने अपना पहला आईपीएल मैच खेला था, तब वे टॉस जीते थे। वहीं, कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा अपना पहला टॉस हारे गए।
3. चेन्नई का टॉप ऑर्डर पहले ही मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। ऋतुराज गायकवाड (0), अंबाती रायडू (15), रॉबिन उथप्पा (28), डेवोन कॉनवे (3) रन बनाकर आउट हो गए।
4. 13 ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 66 पर 5 विकेट था। टीम की रन रेट 5.07 का था।
5. रायुडु को जीवनदान मिला। वरुण की गेंद स्टंप्स पर लगी पर बेल्स नहीं गिरी तो आउट नहीं हुए। हालांकि, जब जडेजा बैटिंग पर आए तो रन में कन्फ्यूजन हुआ। जडेजा की गलती से रायुडु आउट हो गए।
6. बॉलिंग में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। 4 ओवर में 25 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

धोनी को भी है टोटकों पर भरोसा, मैच से पहले भज्जी ने खोला राज
CSK और KKR के बीच मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। भज्जी ने कहा- धोनी बैटिंग के दौरान हर बॉल से पहले एक कदम आगे आते हैं, ये उनका टोटका है। IPL की ऐसी ही इंट्रेस्टिंग बातें जानने के लिए यहां क्लिक करें...

28 पारियों बाद आई धोनी की फिफ्टी

धोनी के स्टेडियम में एंट्री करते ही उनके नाम के नारे लगने शुरू हो गए। चेन्नई जब मुश्किल में थी, तो धोनी ने ही अपनी बल्लेबाजी से टीम को संभाला।
धोनी के स्टेडियम में एंट्री करते ही उनके नाम के नारे लगने शुरू हो गए। चेन्नई जब मुश्किल में थी, तो धोनी ने ही अपनी बल्लेबाजी से टीम को संभाला।

28 पारियों के बाद धोनी की फिफ्टी चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 28 पारी और 3 सीजन के बाद IPL में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। इससे पहले आईपीएल में धोनी ने अपना आखिरी अर्धशतक 2019 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगाया था। तब धोनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए थे।

फोटोज में IPL का ओपनिंग मुकाबला

रायुडु के रनआउट के बाद अपनी गलती पर रवींद्र जडेजा पछताते नजर आए। उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। 28 गेंदों पर 26 रन बनाए।
रायुडु के रनआउट के बाद अपनी गलती पर रवींद्र जडेजा पछताते नजर आए। उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। 28 गेंदों पर 26 रन बनाए।
उमेश यादव ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया। पिछले सीजन में 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीती थी। उमेश ने ओपनिंग मैच में दो विकेट लिए।
उमेश यादव ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया। पिछले सीजन में 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीती थी। उमेश ने ओपनिंग मैच में दो विकेट लिए।
रायुडु को किस्मत का साथ मिला। वरुण की गेंद स्टंप्स पर लग गई थी, पर बेल्स नहीं गिरने की वजह से आउट नहीं हुए। पर जडेजा की गलती से रन आउट हो गए।
रायुडु को किस्मत का साथ मिला। वरुण की गेंद स्टंप्स पर लग गई थी, पर बेल्स नहीं गिरने की वजह से आउट नहीं हुए। पर जडेजा की गलती से रन आउट हो गए।
आंद्रे रसल ने 4 ओवर में 38 रन दिए। बॉलिंग इकोनॉमी थोड़ी ज्यादा रही, लेकिन विस्फोटक शिवम दुबे का विकेट लेकर उन्होंने इसकी भरपाई कर दी।
आंद्रे रसल ने 4 ओवर में 38 रन दिए। बॉलिंग इकोनॉमी थोड़ी ज्यादा रही, लेकिन विस्फोटक शिवम दुबे का विकेट लेकर उन्होंने इसकी भरपाई कर दी।
मिस्ट्री बॉलर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने रॉबिन उथप्पा को स्टंप कराया। रॉबिन लेग साइड पर जाती गेंद नहीं खेल पाए और उन्हें शेल्डन ने गिल्लियां बिखेर दीं।
मिस्ट्री बॉलर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने रॉबिन उथप्पा को स्टंप कराया। रॉबिन लेग साइड पर जाती गेंद नहीं खेल पाए और उन्हें शेल्डन ने गिल्लियां बिखेर दीं।
पहले मैच में धोनी ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके लगाए और आखिरी ओवर में एक सिक्स भी जड़ा।
पहले मैच में धोनी ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके लगाए और आखिरी ओवर में एक सिक्स भी जड़ा।
अजिंक्य रहाणे ने 44 रन बनाकर KKR की पोजिशन अच्छी कर दी। वे फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के साथ अहम साझेदारियां कीं।
अजिंक्य रहाणे ने 44 रन बनाकर KKR की पोजिशन अच्छी कर दी। वे फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के साथ अहम साझेदारियां कीं।
ब्रावो ने अपने शुरुआती 2 ओवरों में वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने अपना ट्रेडमार्क सेलीब्रेशन किया। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में बिलिंग्स को आउट किया।
ब्रावो ने अपने शुरुआती 2 ओवरों में वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने अपना ट्रेडमार्क सेलीब्रेशन किया। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में बिलिंग्स को आउट किया।
मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में काफी देर तक जडेजा और धोनी के बीच में बातचीत हुई। पहले कप्तानी मुकाबले में जडेजा को धोनी ने अहम टिप्स भी मिले।
मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में काफी देर तक जडेजा और धोनी के बीच में बातचीत हुई। पहले कप्तानी मुकाबले में जडेजा को धोनी ने अहम टिप्स भी मिले।

CSK और KKR कुछ अहम पॉइंट्स और आंकड़े

  • अय्यर दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने दिल्ली को 2020 के फाइनल तक भी पहुंचाया है।
  • चेन्नई ने अब तक 13 बार IPL का पहला मुकाबला खेला है और उसे 6 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है।
  • KKR ने अपने 15 में से 11 ओपनिंग मैच जीते हैं। कोलकाता ने 2013 से 2019 तक लगातार 7 बार अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी।
  • चेन्नई और कोलकाता के बीच इससे पहले सिर्फ एक बर 2011 में IPL का ओपनिंग मैच खेला गया है। इस मैच को चेन्नई ने 2 रन से जीता था।
  • आखिरी बार दोनों टीमें 15 अक्टूबर 2021 को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। इस मैच में चेन्नई की टीम को 27 रन से जीत मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

CSK: ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।
KKR: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

खबरें और भी हैं...