IPL-15 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीत लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया। 131 रन का टारगेट KKR ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया।
दोनों ही टीमों के कैप्टन नए हैं। धोनी की जगह CSK की कप्तानी जडेजा कर रहे हैं, जो मैच के दौरान प्रेशर में परेशान दिखे। दूसरी ओर KKR के कैप्टन श्रेयस अय्यर जीत मिलने तक हर मौके पर कंट्रोल में नजर आए।
CSK की पारी को धोनी ने फिफ्टी लगाकर संभाला और 131 के टोटल तक पहुंचाया। 2019 के बाद उनकी ये पहली आईपीएल फिफ्टी है। KKR की ओर से उमेश ने तूफानी बॉलिंग की और सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। इस मैच में 142 की सबसे तेज रफ्तार वाली गेंद भी उन्होंने ही फेंकी। KKR की ओर से 44 रन की पारी खेलने वाले रहाणे ने जीत को पक्का किया। CSK की ओर से ब्रावो सबसे सफल रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए।
मैच के हीरोज
जडेजा की कैप्टेंसी की हॉरर ओपनिंग
1. रवींद्र जडेजा के लिए उनका कप्तानी का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा। सर जडेजा की आधी टीम केवल 61 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।
2. 2008 में जब धोनी ने अपना पहला आईपीएल मैच खेला था, तब वे टॉस जीते थे। वहीं, कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा अपना पहला टॉस हारे गए।
3. चेन्नई का टॉप ऑर्डर पहले ही मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। ऋतुराज गायकवाड (0), अंबाती रायडू (15), रॉबिन उथप्पा (28), डेवोन कॉनवे (3) रन बनाकर आउट हो गए।
4. 13 ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 66 पर 5 विकेट था। टीम की रन रेट 5.07 का था।
5. रायुडु को जीवनदान मिला। वरुण की गेंद स्टंप्स पर लगी पर बेल्स नहीं गिरी तो आउट नहीं हुए। हालांकि, जब जडेजा बैटिंग पर आए तो रन में कन्फ्यूजन हुआ। जडेजा की गलती से रायुडु आउट हो गए।
6. बॉलिंग में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। 4 ओवर में 25 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।
धोनी को भी है टोटकों पर भरोसा, मैच से पहले भज्जी ने खोला राज
CSK और KKR के बीच मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। भज्जी ने कहा- धोनी बैटिंग के दौरान हर बॉल से पहले एक कदम आगे आते हैं, ये उनका टोटका है। IPL की ऐसी ही इंट्रेस्टिंग बातें जानने के लिए यहां क्लिक करें...
28 पारियों बाद आई धोनी की फिफ्टी
28 पारियों के बाद धोनी की फिफ्टी चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 28 पारी और 3 सीजन के बाद IPL में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। इससे पहले आईपीएल में धोनी ने अपना आखिरी अर्धशतक 2019 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगाया था। तब धोनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए थे।
फोटोज में IPL का ओपनिंग मुकाबला
CSK और KKR कुछ अहम पॉइंट्स और आंकड़े
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
CSK: ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।
KKR: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.