कहते हैं चाहे जो हो जाए, सेटबैक से बेहतर कमबैक होना चाहिए और हार्दिक पंड्या ने इसे कर दिखाया। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में कई लोगों के लिए विलेन आज IPL का सबसे बड़ा हीरो है। एक वक्त जिस खिलाड़ी के करियर पर आलोचकों ने फुल स्टॉप लगा दिया था, उसने अपनी मेहनत से पहली बार कप्तानी करते हुए टीम को IPL पॉइंट्स टेबल का टॉपर बना दिया है। गुजरात 11 मुकाबलों में 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे कप्तानों के IPL में जारी फ्लॉप शो के बीच कई एक्सपर्ट रोहित शर्मा के बाद हार्ड हिटर हार्दिक को टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर भी देख रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि IPL के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में हार्दिक की वापसी तय है। आगे बढ़ने से पहले इस पोल में हिस्सा ले सकते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप की कड़वी यादें
2021 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पांच मुकाबलों में 34 की औसत से हार्दिक के बल्ले से केवल 69 रन निकले। टीम इंडिया अपनी मेजबानी में आयोजित वर्ल्ड कप से बुरी तरह हारकर बाहर हो गई। हिंदुस्तान में पब्लिक जीत के बाद जिन खिलाड़ियों को सिर-आंखों पर उठा लेती है, हार के बाद उनकी आलोचना में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ती। आरोप लगाया गया कि हार्दिक ने अपनी चोट की सही जानकारी सार्वजनिक नहीं की और बगैर पूरी फिटनेस हासिल किए टीम में शामिल हुए।
सोशल मीडिया हार्दिक को ट्रोल करते पोस्ट से भर गया। परिवार पर निजी हमलों से जुड़े पोस्ट हर तरफ दिखाई पड़ने लगे। एक वक्त तो लगने लगा कि किसी जमाने में जिस खिलाड़ी की कपिल देव से तुलना की जाती थी, उसका करियर पीक पर पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाएगा।
हार्दिक ने बताया था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा थे
हार्दिक ने साफ किया कि उन्हें वर्ल्ड कप का हिस्सा ऑलराउंडर के तौर पर नहीं, बल्कि सिर्फ बल्लेबाज के रूप में बनाया गया था। इस सफाई ने लोगों का गुस्सा और भड़का दिया। उनके हिसाब से हार्दिक किसी भी टीम में बतौर बल्लेबाज खेलने के लायक नहीं थे। हार्दिक को एक पिंच हिटर के तौर पर देखा जा रहा था, जो आखिरी में आकर बची-खुची गेंदें खेल सकता है। इससे ज्यादा बेहतर खेल की अपेक्षा उनसे कोई नहीं करता था। हार्दिक ने IPL 2022 में उस धारणा को भी बदल कर रख दिया है।
सीजन शुरु होने से पहले ही हार्दिक की फिटनेस संदेह के दायरे में थी
IPL 15 की शुरुआत से पहले भी हार्दिक की फिटनेस को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे थे। BCCI ने आदेश जारी कर दिया कि जब तक हार्दिक NCA से फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल नहीं करेंगे, तब तक उन्हें IPL में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा। 15 करोड़ में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हार्दिक के ना खेलने का मतलब था कि टीम का बैलेंस बुरी तरह बिगड़ जाता।
आलोचक फिर सक्रिय होने लगे। गुजरात टाइटंस को लंगड़े घोड़े पर दांव लगाने के लिए खूब ट्रोल किया गया। बड़े-बड़े एक्सपर्ट ने गुजरात को टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बता दिया। सोशल मीडिया पर हार्दिक के खिलाफ काफी कुछ कहा गया।
हार्दिक ने युवा खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
हार्दिक को एहसास था कि उनके खिलाफ बने नकारात्मक माहौल में टीम के अन्य खिलाड़ियों का भरोसा डगमगा सकता है। वे अपने कप्तान के बारे में जब ऐसी खबरें पढ़ेंगे और सुनेंगे, तो शायद प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले ही उनके कंधे झुक जाएंगे। इसे देखते हुए टीम की जर्सी लॉन्च के इवेंट पर हार्दिक ने बहुत बड़ा बयान दिया।
हार्दिक ने साफ किया कि अगर टीम मुकाबले जीतती है तो सारा क्रेडिट युवा खिलाड़ियों को जाएगा। वहीं अगर किन्हीं कारणों से गुजरात को हार का सामना करना पड़ता है, तो ऐसी सूरत में सारी जिम्मेदारी कप्तान होने के नाते मेरी होगी। इस एक बयान ने मानो जादू कर दिया। IPL की शुरुआत से पहले ही दुनिया ने कैप्टन हार्दिक का नया नजरिया देख लिया था।
बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फील्डिंग में भी हार्दिक ने किया कमाल
लगभग 145 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी, फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी के अलावा हार्दिक की फील्डिंग IPL 15 में बेहद शानदार रही है। गेंद लपकने के लिए हवा में उड़ता हार्दिक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने थ्रो से मिडिल स्टम्प तोड़ दिया था। उन्होंने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को डायरेक्ट थ्रो से रन आउट कर दिया था। हार्दिक के थ्रो से एलईडी स्टम्प तक टूट गया था। अगर हार्दिक की फिटनेस कायम रहती है तो वह आने वाले समय में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर उभर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.