पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है। 20 ओवर के फॉर्मेट में बल्लेबाजों को ज्यादा अहमियत दी जाती है। भारतीय पिचों पर टारगेट चेज करने को तरजीह दी जाती है। ऐसे में गेंदबाजों का रोल और अहम हो जाता है। कई गेंदबाजों ने इस लीग में हैट्रिक लेकर मैच का पासा ही पलट दिया। IPL में अब तक कुल 19 हैट्रिक लगी है। इसमें से अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 और युवराज सिंह ने 2 हैट्रिक ली है। दिलचस्प बात तो यह है कि IPL के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग समेत दुनिया के 5 बड़े क्रिकेट लीगों को मिलाकर भी सिर्फ 17 हैट्रिक लगी हैं। आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने IPL में हैट्रिक ली है।
2008 IPL
बालाजी IPL में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2008 में पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस सीजन में 2 और हैट्रिक लगी। अमित मिश्रा ने दिल्ली से खेलते हुए हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था। वहीं, एंटिनी ने चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था।
2009 IPL
युवराज IPL के एक सीजन में 2 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा दूसरे सीजन में किया था। इस सीजन में तीसरा हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज भी एक बैट्समैन ही है। रोहित शर्मा ने इसी साल हैदराबाद से खेलते हुए अपनी मौजूदा टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया था। पंजाब से खेलते हुए युवराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर 3-3 विकेट चटकाए थे।
2010 IPL
2010 में प्रवीण कुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर टीम को 92 रन पर समेट दिया था। इसके बाद बेंगलुरु ने डैनियल विटोरी की कप्तानी में जीत हासिल की थी। यह इस सीजन की इकलौती हैट्रिक रही।
2011 IPL
अमित मिश्रा ने एक बार फिर अपनी लेग स्पिन का जलवा बिखेरा। हालांकि इस बार वे हैदराबाद की टीम में थे। उन्होंने 199 रन का टारगेट चेज करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाफ हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए। इसकी बदौलत पंजाब की टीम 116 रन पर ही सिमट गई।
2012 IPL
राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का मैच पुणे वॉरियर्स से था। प्लेऑफ में क्वालिफिकेशन के लिए हुए इस मैच में RR के मिस्ट्री स्पिनर अजीत ने हैट्रिक ली। पुणे को 170 रन बनाने थे, लेकिन टीम उससे पहले ऑलआउट हो गई। हालांकि इस सीजन के बाद चंडीला कोई और सीजन नहीं खेल सके। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के बाद उनका करियर समाप्त हो गया।
2013 IPL
IPL के दो बेस्ट स्पिनर सुनील नरेन और अमित ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। नरेन ने कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ हैट्रिक ली थी। हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अमित ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए थे।
2014 IPL
राजस्थान रॉयल्स के 2 गेंदबाजों ने इस सीजन में अपना जलवा बिखेरा। स्पिनर प्रवीण तांबे ने KKR के खिलाफ हैट्रिक लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, शेन वॉटसन ने हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लिया। हालांकि हैदराबाद ने 134 रन के टारगेट को डिफेंड किया। उन्होंने राजस्थान को 102 रन पर ही ऑलआउट कर दिया।
2016 IPL
ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज रहे। उन्होंने पंजाब से खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ 5 गेंदों पर 4 विकेट लिए। इसमें हैट्रिक भी शामिल है। पंजाब ने इस मैच में जीत हासिल की थी।
2017 IPL
दुनिया के पूर्व नंबर-1 टी-20 गेंदबाज सैमुअल बद्री ने बेंगलुरु से खेलते हुए हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए थे। हालांकि उनकी टीम मुंबई के खिलाफ 142 रन को डिफेंड करने में नाकाम रही। बद्री के हमवतन कीरोन पोलार्ड ने आतिशी पारी खेलकर मुंबई को जीत दिलाई थी। वहीं, टाई ने गुजरात लायंस से खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
इसकी बदौलत लायंस ने जीत हासिल की थी। एंड्रयू टाई ने इस मैच में कुल 5 विकेट लिए थे। राइजिंग पुणे के ही जयदेव उनादकट ने इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए। इसकी बदौलत पुणे ने हैदराबाद को 12 रन से हराया था। इस सीजन के बाद हुए ऑक्शन में उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे थे।
2019 IPL
इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन का यह पहला IPL था। उन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक लो स्कोरिंग मैच में सीजन की पहली हैट्रिक ली। उनकी बदौलत पंजाब मैच जीतने में कामयाब रही। राजस्थान के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बारिश से बाधित मैच में बेंगलुरु के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए। वे IPL में हैट्रिक लेने वाले आखिरी गेंदबाज हैं। इसके बाद 2020 में किसी गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट नहीं लिया था।
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.