IPL में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH ने 115/8 का स्कोर बनाया। 116 रनों के टारगेट को कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
जीत के साथ ही KKR के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे पायदान पर बरकरार है। कोलकाता प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रही है। हालांकि, KKR की जीत के साथ पंजाब किंग्स लगभग टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है। कोलकाता के सामने फिलहाल राजस्थान और मुंबई की चुनौती है।
KKR की रही थी धीमी शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत काफी धीमी रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट वेंकटेश अय्यर (8) के रूप में सिर्फ 23 के स्कोर पर ही गंवा दिया था।
हैदराबाद ने फिर किया निराश
पहले खेलते हुए हैदराबाद की खराब शुरुआत देखने को मिली और पारी की दूसरी ही गेंद पर रिद्धिमान साहा 0 पर टिम साउथी को अपनी विकेट थमा बैठे। जेसन रॉय (10) का जलवा भी देखने को नहीं मिला और उनकी विकेट शिवम मावी ने चटकाई। दोनों ओपनर्स की विकेट गंवाने के बाद टीम को केन विलियम्सन (26) ने कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी रन आउट होकर ड्रेसिंग रूम में लौटे। अभिषेक शर्मा (10) की विकेट शाकिब अल हसन के खाते में आई।
दोनों टीमें
KKR- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती
SRH- जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), केन विलियम्सन (सी), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.