पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने IPL में अपनी कामयाबी का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले IPL में धोनी ने उनसे स्लो बाउंसर और कटर्स फेंकने के लिए कहा था। मैंने IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में इसका इस्तेमाल किया और कामयाब भी हुआ।
नटराजन की गेंद पर आउट हुए थे धोनी
सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले 30 साल के नटराजन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी से बात करना ही बड़ी बात है। ग्रुप स्टेज के दौरान CSK के खिलाफ मैच में मैंने उन्हें यॉर्कर लेंथ पर गेंद डाली। धोनी ने इस गेंद पर 102 मीटर लंबा छक्का लगाया। इसके बाद अगली गेंद पर मैंने उन्हें आउट किया। मैंने उस विकेट को सेलिब्रेट नहीं किया। मैं अपनी पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था।
धोनी की नटराजन को वेरिएशन लाने कहा
नटराजन ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में वापस आने के बाद मैं खुश था। मैंने उनसे बात भी की। उन्होंने मेरे फिटनेस को लेकर पूछा और मुझे प्रोत्साहित किया। धोनी ने कहा कि एक्सपीरियंस के साथ तुम और बेहतर हो जाओगे। उन्होंने मुझसे अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन लाने के लिए कहा। मैंने इस नसीहत का इस्तेमाल भी किया।
नटराजन ने IPL 2020 में सबसे ज्यादा यॉर्कर फेंकी
नटराजन IPL के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 71 यॉर्कर फेंके थे। साथ ही धोनी और एबी डिविलियर्स समेत कुछ बड़े विकेट भी चटकाए थे। नटराजन ने पिछले सीजन में 16 मैच में 8 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए थे। इससे पहले 2019 में वे चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड में थे।
With you and us together,
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 27, 2021
It's #𝙊𝙧𝙖𝙣𝙜𝙚𝙊𝙧𝙉𝙤𝙩𝙝𝙞𝙣𝙜 🧡#OrangeArmy, we are ready for #IPL2021! Are you? pic.twitter.com/SOoU21yykp
नटराजन ने डिविलियर्स को क्लीन बोल्ड किया था
नटराजन ने डिविलियर्स को एलिमिनेटर मैच में क्लीन बोल्ड किया था। नटराजन ने कहा कि वे इसी दिन पिता भी बने थे। वे बोले- मैं उस दिन पिता बना था और इसके बाद डिविलियर्स का विकेट मिला। मैं बहुत खुश था, लेकिन किसी को नहीं बताया। मैंने सोचा था कि मैं जीत के बाद सबको इस बारे में बताऊंगा, लेकिन वार्नर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इसका जिक्र किया।
कोलकाता के खिलाफ पहला मैच खेलेगी SRH टीम
सनराइजर्स हैदराबाद रविवार, 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ लीग का पहला मैच खेलेगी। दोनों टीमें फिलहाल चेन्नई में प्रैक्टिस कर रही हैं। हैदराबाद और कोलकाता दोनों टीमें 2-2 बार चैम्पियन बन चुकी हैं। हैदराबाद ने 2009 और 2016, जबकि KKR ने 2012 और 2014 में IPL ट्रॉफी जीती थी।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.