IPL में गुजरात से लगातार तीसरा मैच हारी चेन्नई:सीजन के पहले मुकाबले में टाइटंस ने 5 विकेट से हराया, गिल ने बनाए 63 रन

अहमदाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राहुल तेवतिया ने गुजरात को चौका जमाकर जिताया। उन्होंने नाबाद 15 रन की पारी खेली। - Dainik Bhaskar
राहुल तेवतिया ने गुजरात को चौका जमाकर जिताया। उन्होंने नाबाद 15 रन की पारी खेली।

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में जीत से शुरुआत की है। टीम ने 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया। यह गुजरात की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत है। टीम को आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत थी। जिसे डिफेंडिंग चैंपियन ने 4 बॉल रहते हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया ने विजयी चौका जमाया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार रात गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। 179 रनों का टारगेट गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

चेन्नई-गुजरात मैच का स्कोरकार्ड

पहले पढ़िए मैच रिपोर्ट​...

गायकवाड की पारी पर गिल ने फेरा पानी, डेब्यूटेंट हेंगरगेकर ने भी छोड़ी छाप
पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। मोइन अली ने 23 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर पर शिवम दुबे ने 19 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 14 रन बनाए।
GT के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।

जवाबी पारी में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 36 बॉल पर 63 रन बनाए। फिर विजय शंकर ने 27 रन की टिकाऊ पारी खेली। जबकि रिद्धिमान साहा ने 16 बॉल पर 25 बनाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। टीम ने पावर प्ले के 6 ओवर में 65 रन बना लिए थे। साई सुदर्शन ने भी अहम 22 रनों का योगदान दिया। उन्होंने गिल के साथ 35 बॉल पर 53 रन की साझेदारी की।

चेन्नई की ओर से IPL का डेब्यू मैच खेल रहे राजवर्धन हेंगरगेकर ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक-एक विकेट मिला।

अब जानिए मैच के टार्निंग पॉइंट्स...

  • गायकवाड का विकेट पहली पारी में ऋतुराज गायकवाड का विकेट चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह बना। गायकवाड 92 रन बनाकर 18वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए। इस वक्त CSK का स्कोर 151/5 था। टीम आखिरी 17 बॉल में 28 रन ही बना सकी और अहमदाबाद की बैटिंग पिच पर 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी। शुभमन गिल ने अल्जारी जोसेफ की बॉल पर गायकवाड का कैच पकड़ा।
  • शुभमन गिल की पारी 179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले रिद्धिमान साहा के साथ 37 और फिर साई सुदर्शन के 53 रन की पार्टनरशिप की। वह 15वें ओवर तक टिके रहे और 36 बॉल में 63 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 138/4 था।
  • विजय शंकर का विकेट दूसरी पारी के 18वें ओवर में विजय शंकर का विकेट गुजरात के लिए ही टर्निंग पॉइंट रहा। उनके आउट होने के बाद राशिद खान बैटिंग पर आए। उन्होंने 3 बॉल में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच गुजरात के पक्ष में डाल दिया। आखिरी ओवर में टीम को 8 रन की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने फिर शुरुआती 2 गेंद पर ही एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। मिचेल सैंटनर ने विजय शंकर का शानदार कैच पकड़ा।

अब कुछ पॉइंट्स में देखिए मैच में बने रिकॉर्ड...

  • मोहम्मद शमी के 100 विकेट पूरे गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के IPL में 100 विकेट पूरे हो गए हैं। इस मैच के बाद शमी के नाम 101 विकेट हैं। वे ऐसा करने वाले 8वें भारतीय पेसर बने हैं।
  • गायकवाड के GT के खिलाफ सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड (92 रन) IPL में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने जोस बटलर (89 रन) को पीछे छोड़ा।
  • गायकवाड IPL की 37 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ऋतुराज गायकवाड IPL की 37 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गायकवाड के नाम 1299 रन हो गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (1271 रन) को पीछे छोड़ा।

गिल-सुदर्शन की अर्धशतकीय साझेदारी
ओपनर शुभमन गिल ने गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर के साथ मिलकर 35 बॉल पर 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। टीम ने 37 रन पर पहला विकेट गंवाया था। ऐसे में इस साझेदारी ने टीम को पहले झटके से उबारा और स्कोर 90 रन पहुंचाया। यहां सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हुए।

पावर प्ले में गुजरात की विस्फोटक शुरुआत
179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 37 रन की पार्टनरशिप की, साहा 25 रन बनाकर राजवर्धन हंगरगेकर का शिकार हुए। गिल ने साई सुदरशन के साथ पारी आगे बढ़ाई और पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर 65 तक ले गए।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट...

  • पहला: डेब्यू कर रहे हंगरगेकर ने चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर साहा को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर हेंगरगेकर ने साई सुदर्शन को धोनी के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 13वें ओवर की पहली बॉल पर जडेजा ने पंड्या को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा: 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने गिल को गायकवाड के हाथों डीप मिडविकेट के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 19वें ओवर में हेंगरगेकर ने विजय शंकर को सैंटनर के हाथों कैच कराया।

यहां चेन्नई सुपर किंग्स की पारी...

गायकवाड का अर्धशतक, चेन्नई ने बनाए 178 रन
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। मोइन अली ने 23 रन बनाए। मध्य क्रम पर शिवम दुबे ने 19 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 14 रन बनाए। GT के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।

शतक से चूके गायकवाड
चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले 23 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर अपनी टीम का स्कोर 150 के पार ले गए। वह अंत में 50 बॉल पर 92 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।

पावर प्ले में तेज शुरुआत, 2 विकेट भी गंवाए
​​​​​​
​ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉन्वे तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए। उनके बाद उतरे मोईन अली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 17 बॉल में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। पावर प्ले के आखिरी ही ओवर में मोईन राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर अपना पावरप्ले खत्म किया।

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...

  • पहला: मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर राशिद खान ने मोइन अली को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 8वें ओवर की चौथी बाॅल पर राशिद खान ने विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : अंबाती रायडु को 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर लिटिल ने बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने ऋतुराज गायकवाड को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा को अल्जारी जोसेफ ने विजय शंकर के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने राशिद खान के हाथों कैच कराया।

फोटोज में देखिए चेन्नई-गुजरात मैच का रोमांच

गुजरात के इंपैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हुए।
गुजरात के इंपैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हुए।
धोनी ने आखिरी ओवर में कमाल का छक्का जमाया। उन्होंने लिटिल के ओवर में 13 रन बनाए।
धोनी ने आखिरी ओवर में कमाल का छक्का जमाया। उन्होंने लिटिल के ओवर में 13 रन बनाए।
मोइन अली का विकेट सेलिब्रेट करते राशिद खान और विकेटकीपर रिद्दिमान साहा।
मोइन अली का विकेट सेलिब्रेट करते राशिद खान और विकेटकीपर रिद्दिमान साहा।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेवेन कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेवेन कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।
जोशुआ लिटिल IPL खेलने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बने।
जोशुआ लिटिल IPL खेलने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बने।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पंड्या-धोनी के साथ BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी व सचिव जय शाह।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पंड्या-धोनी के साथ BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी व सचिव जय शाह।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिक्का उछाला और टॉस भी जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिक्का उछाला और टॉस भी जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

हंगरगेकर IPL डेब्यू करेंगे
ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर IPL में डेब्यू करने जा रहे हैं। जबकि बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच खेल रहे हैं। टीम ने मोईल अली, बेन स्टोक्स, डेवोन कॉन्वे और मिचेल सेंटनर को फॉरेन प्लेयर के रूप में शामिल किया है।

​देखिए, दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।

ओपनिंग सेरेमनी में मंधाना, भाटिया और अरजीत की धमाकेदार परफॉर्मेंस
ओपनिंग सेरेमनी समाप्त हो चुकी है। सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और गायक अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया। मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं, स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर

IPL से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें....

GT vs CSK फैंटेसी 11 गाइड:हार्दिक पंड्या को कप्तान चुनकर होगा फायदा, डेवोन कॉनवे दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स

IPL के 16वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

IPL टीमों का एनालिसिस:बेन स्टोक्स चेन्नई के ट्रंप कार्ड, SRH-RR-GT परफेक्ट टीमें; जानें सभी की स्ट्रेंथ और वीकनेस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से ओपनिंग मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स लीग की दो सबसे सफल टीमें हैं। पढ़ें पूरी खबर

इम्पैक्ट प्लेयर रूल भारतीय ऑलराउंडर्स के लिए चुनौती:IPL में लखनऊ-राजस्थान को इससे फायदा; जानें टीमें कैसे करेंगी नियम का इस्तेमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन शुक्रवार 31 मार्च से शुरू हो रहा है। 4 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच लीग का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 टीमों के टूर्नामेंट में लीग स्टेज के 70 और प्लेऑफ के 4 मुकाबले होंगे। पढ़ें पूरी खबर