IPL में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से होगा। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ में शाम 7:30 बजे से दूसरा मैच खेला जाएगा।
इस स्टोरी में हम दूसरे मैच के चुनिंदा 11 प्लेयर्स जानेंगे जो लखनऊ की पिच पर कमाल कर सकते हैं। साथ ही भास्कर के टॉप-5 रिस्की और गेमचेंजर ऑप्शन भी जानेंगे जिन्हें अपनी फैंटेसी-11 में चुनकर आप रिस्क उठा कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
विकेटकीपर
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हैं। उनके साथ निकोलस पूरन भी विकेटकीपर हैं। क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका में होने के कारण मैच नहीं खेलेंगे। वहीं दिल्ली सरफराज खान से विकेटकीपिंग करा सकती हैं। ऐसे में आपको पूरन और राहुल को चुनना चाहिए।
बैटर्स
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, रोवमन पावेल, राइली रुसो और LSG में दीपक हुड्डा, मनन वोहरा बैटिंग ऑप्शन हैं। इनमें से आपको वॉर्नर, पृथ्वी और पावेल के साथ जाना चाहिए।
ऑलराउंडर
दिल्ली के मिचेल मार्श, अक्षर पटेल और LSG के मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम और काइल मेयर्स आपके ऑलराउंडर ऑप्शंस हैं। इनमें से मार्श, अक्षर और स्टोइनिस को चुनना बेस्ट रहेगा।
बॉलर्स
साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स शुरुआती मैचों के लिए अवेलेबल नहीं हैं। ऐसे में दिल्ली के पास मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा चेतन साकरिया और कुलदीप यादव हैं। वहीं LSG में आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा हैं। इनमें से कुलदीप, बिश्नोई और मुस्ताफिजुर को चुनना फायदमेंद हो सकता है।
कप्तान किसे बनाएं?
LSG के कप्तान केएल राहुल IPL के सुपरस्टार हैं, लगभग हर मैच में रन बनाते हैं। उन्हें कप्तान बनाना बेस्ट चॉइस होगा। कुलदीप यादव और रोवमन पावेल में से किसी एक को उप कप्तान बना सकते हैं।
भास्कर गेम चेंजर्स
इन 11 प्लेयर्स के साथ आप छोटी लीग में बड़ी कमाई कर सकते हैं। इन के अलावा आप बैटर्स में दीपक हुड्डा, राइली रुसो ऑलराउंडर में क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स और बॉलर्स में आवेश खान को चुनकर रिस्क ले सकते हैं। ये प्लेयर्स लखनऊ में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.