पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर IPL का 14वां सीजन नहीं खेलेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल उन्हें रिटेन किया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मार्श लंबे समय तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस लीग से हटने का फैसला लिया। हैदराबाद ने उनकी जगह इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है।
आइसोलेशन में नहीं जाना चाहते थे मार्श
मार्श ने नहीं खेलने की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हैदराबाद को कुछ दिनों पहले ही दे दी थी। पिछले सीजन में पहले मैच में चोटिल हो गए थे और बाकी के मैच नहीं खेले थे। IPL के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के मुताबिक मार्श को ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहना पड़ता।
Due to personal reasons, Mitchell Marsh will be opting out of #IPL2021.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 31, 2021
We would like to welcome @JasonRoy20 to the #SRHFamily! 🧡#OrangeOrNothing #OrangeArmy pic.twitter.com/grTMkVUns4
9 अप्रैल से शुरू होगा IPL का 14वां सीजन
IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा। इस दौरान भी खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना होगा और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था
जेसन रॉय ने 2017 में किया था IPL डेब्यू
मार्श ने अब तक IPL में 21 मैच खेले हैं। वहीं, जेसन ने IPL डेब्यू 2017 में गुजराज लायंस टीम से किया था। इसके बाद 2018 में वे दिल्ली कैपिटल्स से खेले थे। जेसन ने अब तक IPL में 8 मैच में 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी भी लगाई है।
भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे रॉय
जेसन भारत के खिलाफ हाल ही में हुए टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। वनडे में उन्होंने 3 मैच में 38.33 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए थे। वहीं, टी-20 सीरीज में 5 मैच में 132 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे। इसमें से 3 बार वे 40+ रन बनाकर आउट हुए।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.