IPL प्लेयर्स पर कोरोना का कहर जारी:KKR के सीफर्ट के साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी पॉजिटिव, कल टीम इंडिया में चुने गए थे; अब तक कुल 11 प्लेयर्स और 3 कोच पॉजिटिव

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

IPL में कोरोना पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों की गिनती जारी है। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 2 और खिलाड़ी संक्रमित पाए गए। इसमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट शामिल हैं। कल ही प्रसिद्ध को इंग्लैंड टूर पर जाने वाली टीम इंडिया के स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया था। वहीं, सीफर्ट को फिलहाल अहमदाबाद स्थित आइसोलेशन सेंटर में क्वारैंटाइन किया गया है। वे अब न्यूजीलैंड के बाकी क्रिकेटर्स के साथ अपने देश वापस नहीं लौट पाएंगे।

प्रसिद्ध और सीफर्ट समेत अब तक KKR के 5 क्रिकेटर संक्रमित मिल चुके हैं। इससे पहले नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, टूर्नामेंट में अब तक कुल 11 खिलाड़ी और 3 असिस्टेंट कोच भी संक्रमित हो चुके हैं।

टीम इंडिया में स्टैंडबाय रखे गए थे प्रसिद्ध कृष्णा
शुक्रवार को चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के नेतृ्त्व में प्रसिद्ध को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया। उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है। 25 मई को टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड टूर से पहले क्वारैंटाइन 8 दिन के लिए होना है। हालांकि, प्रसिद्ध को अब फिटनेस साबित करनी होगी।

प्रसिद्ध कृष्णा पिछले कुछ सीजन में KKR के स्ट्राइक बॉलर रहे हैं। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था।
प्रसिद्ध कृष्णा पिछले कुछ सीजन में KKR के स्ट्राइक बॉलर रहे हैं। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था।

2 RT-PCR टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए सीफर्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के बयान के मुताबिक, सीफर्ट प्रस्थान से पहले हुए 2 RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव आए। उन्हें फिलहाल उन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। NZC के मुताबिक सीफर्ट पिछले 10 दिन में 7 बार हुए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अब उन्हें इलाज के लिए चेन्नई भेजा जाएगा। उनका इलाज उसी प्राइवेट अस्पताल में होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और CSK के कोच माइकल हसी का इलाज चल रहा है।

सीफर्ट के परिवार को पूरी जानकारी दी जा रही है
NZC के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा कि इलाज के दौरान हम उनसे संपर्क में रहेंगे। एक बार रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें न्यूजीलैंड वापस बुला लिया जाएगा। इसके बाद उन्हें 14 दिन के क्वारैंटाइन में रखा जाएगा। सीफर्ट का पॉजिटिव आना हमारे लिए दुखद खबर है। हम उनके लिए जो हो सकेगा करेंगे। हम प्लेयर्स एसोसिएशन के माध्यम से सीफर्ट से संपर्क में हैं और उनके परिवार वालों को भी पूरी जानकारी पहुंचाई जा रही है।

टिम सीफर्ट न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।
टिम सीफर्ट न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।

विलियम्सन समेत NZ के क्रिकेटर्स को क्वारैंटाइन किया गया
इससे पहले न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे पर जाने के प्लान में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। कप्तान केन विलियम्सन, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन और फीजियो टॉमी सिमसेक समेत कुछ खिलाड़ी और स्टाफ को दिल्ली स्थित बायो-बबल में रखा गया था। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उन्हें मालदीव शिफ्ट किया गया है। न्यूजीलैंड के ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी मालदीव में क्वारैंटाइन हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वापस अपने देश लौट चुके हैं।

IPL को बीच सीजन में सस्पेंड किया गया
IPL शुरू होने से पहले नीतीश, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, देवदत्त पडिक्कल और डेनियल सैम्स जैसे 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए थे। वहीं, बीच सीजन में 29 मैच होने के बाद KKR के वरुण और संदीप और DC के अमित मिश्रा और SRH के ऋद्धिमाना साहा पॉजिटिव आए। इसके बाद IPL को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

टूर्नामेंट रद्द होने पर 2500 करोड़ का नुकसान होगा, अब भी 31 मैच बाकी
हालांकि, BCCI अब बाकी बचे 31 मैच को पूरा करने के लिए 20 दिन की विंडो तलाश रही है। टाइट शेड्यूल और भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने के अनुमान के बीच टूर्नामेंट भारत में कराना संभव नहीं है। ऐसे में BCCI सितंबर-अक्टूबर में टूर्नामेंट के लिए विंडो तलाश रही है। टूर्नामेंट के बाकी मैच UAE या इंग्लैंड में भी हो सकते हैं। यदि IPL इस साल नहीं कराया जा सका तो BCCI को इससे 2000 से 2500 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।

खबरें और भी हैं...