इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर टीम के पास छक्के-चौकों की बौछार लगाने वाला खिलाड़ी है। ऐसे ही खिलाड़ी हैं पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल। जिनके नाम IPL इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है। राहुल ने 2018 में सिर्फ 14 बॉल पर ही फिफ्टी लगाई थी। इसलिए क्या इस सीजन में कोई राहुल का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं? इसके लिए भास्कर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक सर्वे कराया।
इसमें सबसे ज्यादा 55% लोगों का मानना है- नहीं। यानी इस सीजन में कोई भी बल्लेबाज राहुल के सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा। वहीं, 45% लोगों को लगता है कि इस सीजन में यह रिकॉर्ड टूट सकता है।
राहुल के IPL में 2800 से ज्यादा रन
राहुल ने 2013 से IPL का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक लीग में 84 मैच खेले हैं और 2804 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45.22 और स्ट्राइक रेट 136.31 का रहा। उन्होंने अब तक 23 फिफ्टी और दो शतक लगाए हैं।
2020 रहा सबसे बेहतरीन सीजन
राहुल के लिए पिछला सीजन सबसे खास रहा। इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। नाबाद 132 रन उपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। यह IPL की एक पारी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.